
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गाजीपुर के युवाओ ने प्रभात फेरी निकाली यह फेरी रुहिपुर से चौकियां तक थी यात्रा के दौरान युवाओं ने देश के महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि आजादी का उपहार हमे पूर्वजों के बलिदान से मिला है इस अवसर पर सुशील यादव, हिमांशु, उमेश यादव, विशाल यादव हरि यादव, राहुल यादव अंशु समेत सैकडो युवा उपस्थित रहे