
सोनभद्र 15 अप्रैल 2023 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा अलग पूर्वांचल राज्य को लेकर – लक्ष्य कैंपस, भूमि विकास बैंक प्रांगण, निराला नगर, रावटसगंज, सोनभद्र में दिन के 11:00 बजे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवासी पूर्वांचली प्रकोष्ठ के हरिद्वार निवासी राष्ट्रीय संयोजक श्री शिवेशवर पांडेय जी दि ग्राम टुडे समूह उपस्थित रहे ! राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक की सभी सरकारों में पूर्वांचल का दबदबा रहने के बावजूद इस हिस्से की खूब उपेक्षा हुई है। यहां उद्योग,पर्यटन,कृषि आदि की अनंत संभावनाएं है लेकिन यहां का श्रम दूसरे प्रदेशों को जाता है जिसे यहां का विकास बिना अलग राज्य के मिल पाना संभव भी नहीं है। अभी भी पूर्वांचल की आबादी कई प्रदेशों की आबादी से भी अधिक है लेकिन विकास के मामले में काफी पीछे हैं । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने उप्र के विभाजन की बात तब कही थी जब इस प्रदेश की आबादी मात्र 6 करोड ही थी। आज आबदी 23 करोड के पार है तो कम से कम इसका तीन प्रदेशों में विभाजन न केवल वक्त की मांग है ! प्रवासी पूर्वांचली प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक शिवेशवर पांडेय जी ने कहा कि देश-विदेश में जितने पूर्वांचल के लोग बसे हुए हैं सभी से अलग पूर्वांचल के लिए उनका ध्यान आकृष्ट कराना होगा तथा उनसे सहयोग भी लेना होगा ! मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके खरे ने कहा कि पूर्वांचल की आबादी की बात करें तो असम, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक केरल सहित कई प्रदेश ऐसे हैं जिनकी आबादी पूर्वांचल के 27 जिलों की कुल आबादी से कम है। इस अविकसित क्षेत्र की आबादी करीब सवा नौ करोड़ है और यहां प्रति वर्ग किमी 7.55 व्यक्ति का भार है। यूपी के वुद्धिजीवी भी मानने लगे हैं कि इतने बड़े सूबे में बेरोजगारी, स्वास्थ्य संकट,गरीबी,उच्च शिक्षा के अभाव आदि से निपटने के लिए यूपी का बंटवारा ही एक उपाय है। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने किया ! इस अवसर पर एड मनीष रंजन, रामगोपाल दुबे,एड अशोक कनौजिया, संतोष चतुर्वेदी, पवन कुमार द्विवेदी एड, सुनील शर्मा, दीपनारायण पटेल, ललित चौबे आदि लोग उपस्थित थे !