
*खबर बांदीकुई/ दौसा ।*
कड़िया सांसी गैंग की 1 महिला गिरफ्तार। यूको बैंक बांदीकुई में दिया था वारदात का अंजाम। वृद्ध विधवा महिला के बैग से चुराई 60 हजार की रकम। गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम सुधा देवी पत्नी हरवीर सिंह जाति सिसौदिया सांसी उम्र 50 साल निवासी कड़िया सांसी पोस्ट पीपल्या रसोड़ा, तहसील पचौर बताया जा रहा है।