
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जी के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की – काशी के विभूति,भारत रत्न गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा अपनी शहनाई के माध्यम से पिरोने वाले,शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जी की जयंती पर उन्हें नमन करते है।संगीत-ऋषि बिस्मिल्लाह ख़ान जी बनारस में मॉं गंगा के तट पर घंटों सुरों की साधना कर गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत किये थे।बिस्मिल्लाह ख़ान साहब की शहनाई में भारतीयता का अद्वितीय स्वर सदा गुंजित होता रहा है।गंगा में स्नान, मस्जिद में इबादत और बालाजी मंदिर में रियाज।” पांच वक्त के नमाजी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हमेशा शहनाई बजाने के पहले मां सरस्वती को याद करते थे। उनकी शहनाई के सुर गंगा के तट और बनारस के मंदिरों से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लाल किले तक गूंजे।अपने विचारों और शहनाई के सुरों के जरिये काशी की गंगा-जमुनी तहजीब को बुलंदियां देने वाले भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।