
आज दिनांक 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा की* समस्त प्रदेशवासियों को विश्व गौरैया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।आइये, इस दिवस पर अपने आस-पास चहकने वाली प्रकृति की सुंदरतम रचनाओं में से एक नन्ही गौरैया के संरक्षण के लिए कदम बढ़ाएं और इस धरा पर उनके लिए सुरक्षित एवं आदर्श वातावरण देने का संकल्प लें व एक ऐसा वातावरण निर्मित करें जिसमें न सिर्फ गौरैया बची रहे, बल्कि उसे फलने-फूलने का भी समुचित अवसर मिले।हम सब अपने आंगन में चहकने वाली गौरैया के संरक्षण और संवर्धन के लिए संयुक्त रुप से प्रयास करें।