उ० प्र० अपराध निरोधक समिति, लखनऊ एवं गरुण टाकीज द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं जन जागरूकता का सफल कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क ग़ाज़ीपुर में किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर श्री हरिकेश सिंह (पूर्व कुलपति, जे०पी० नारायण विश्वविद्यालय, छपरा बिहार राज्य, अध्यक्ष श्री डा० उमेश शर्मा चेयरमैन एवं जेल पर्यवेक्षक ( समस्त जेल उ०प्र०) विशिष्ट अतिथि श्री विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ग़ाज़ीपुर, डा० ए० के० राय (ज़ोन सचिव वाराणसी), अजय आनंद (विशेष सलाहकार) जयति जैन (मिस नॉर्थ इंडिया) श्री संजीव अरुण कुमार (संचालक यूट्यूब चैनल गरुण टाकीज) आज के कार्यक्रम के मंच संचालक जयति जैन एवं संजीव अरुण कुमार रहे एवं कवि और अन्य समाज सेवी उपास्थि रहे
जिसमें मुख्य रूप से कवि- रश्मि शाक्य मशहूर कवित्री, राकेश शर्मा कवि , पूजा शर्मा, यशोदा नेहवाल जी भी मौजुद रहे
समाजसेवी- निशांत सिंह कोरोना वारियर्स, नितिन अग्रहरी (फर्म नितिन गारमेंट्स लालदरवाज़ा) शीर्षदीप रक्तवीर एवं समाजसेवी, अभिषेक यादव समाजसेवी (कामधेनु स्वीट कचहरी) रजत मिश्र समाजसेवी, मो० परवेज़ रक्तवीर, अरशद अंसारी नुरुद्दीनपुरा, अहमद नवाज आदि समाजसेवियो को सम्मानित किया गया ।