
आज 18 मार्च शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के सँयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस जनों के साथ योगी सरकार की नई टाउनशिप नीति के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रेषित ज्ञापन ACM तृतीय को सौंपा व तत्काल प्रभाव से नीति को वापस लेने की मांग की गयी।।
ज्ञापन सौंपने के उपरांत जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने सयुक्त रुप से बताया कि “नई टाउनशिप नीति अगर लागू होगी, तो शोषित, वंचित समाज के लोगों के कई घर उजड़ जाएंगे।” एक तरफ कांग्रेस पार्टी भूमि सुधार अधिनियम1950 में दलितों वंचितों को मजबूत करने हेतु कानून बनाती हैं व दूसरी तरफ बीजेपी अपने ब्यापारी मित्रो व भूमाफियाओं को लाभ पहुचाने के उदेश्य से नियंम व कानून में संशोधन करती हैं, अगर समय रहते कानून वापस नही हुवा तो कांग्रेस जन पूरी मजबूती से इसका विरोध सड़कों पर उग्र रूप से करने के लिये बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की होगी।।
कार्यक्रम का सयोजन बृजेश जैशल जिला अध्यक्ष यस सी कांग्रेस ने किया।।
पत्रक सौपने वालो में सर्वश्री राजेश7 सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,अशोक सिंह,पंकज चौबे,राजीव कुमार ( राजू राम)बृजेश कुमार जैसल, अनुपम राय,रोहित दुबे,दुर्गा साहनी,परवेज खान,महेश चौबे,रविंद्र कुमार, अश्वनी कुमार, रमेश कुमार, राज नारायण, सतीश कुमार राजेश कुमार, विजय कुमार, लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।