
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा।।आज दिनांक 16,3,2023 को श्री श्याम लाल सैनी पुत्र श्री छोटेलाल , निवासी बढ़ियाल कलां थाना बांदीकुई जिला दौसा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मैंने बढ़िया कलां में मुख्य रोड पर हिताची कंपनी के एटीएम की फ्रेंचआईजी ले रखी है। गत रात्रि को 8:30 बजे लोक बंद करके आया रात को 1:00 बजे के लगभग हनुमान सिंह ने फोन करके मुझे सूचना दी कि एटीएम में गैस कटर के माध्यम तोड़फोड़ करने के बारे में बताया मैंने तुरंत 100 पर फोन करके सूचना दी तथा एटीएम के अंदर से कुल केस 150300 में से 76300 ट्रांजेक्शन के माध्यम से निकाल लिए गए और शेष 70000 चोरी करके ले गए तथा एटीएम को गैस कटर से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। अतः आप अतिशीघ्र करने की कृपा करें। प्राप्त रिपोर्ट पर आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यवाही करते समय नरेश चंद शर्मा पुलिस निरीक्षक, नेमीचंद जी, लक्ष्मीकांत, मोहन कुमार, हरि सिंह, प्रेम नारायण आदि स्टाफ मौजूद थे।