कोई बोलता है तुम हिन्दू बन जाओ
कोई बोलता है मुसलमान बन जाओ
कुछ ऐसा कर जाओ जिंदगी में की
हर मजहब के इन्सान बन जाओ
ये चन्द पक्तिया गाजीपुर के सैदपुर निवासी अभिषेक शाहा के लिए सटीक बैठती है जिन्होने समजसेवा के माध्यम से गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखा
मुंबई के एक मानसिक विक्षिप्त मुस्लिम युवक की बिहार के डीह बाबा के पास मौत हो गई थी सैदपुर के समाजसेवी ने अपने मानवता के धर्म को निभाते हुए उस युवक के शव को थाने भेजवाया।