
यूपी कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन के घेराव का एलान किया था। प्रदर्शन में लखनऊ और आसपास के जिलों से कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया। प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भी हिस्सा लिया इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि सवालों से डरी-सहमी सरकार अपनी पूरी ताकत लगाकर हमारी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। मगर, कोई भी ताक़त हमारी आवाज़ नहीं दबा सकती। हमारे कदम नहीं रोक सकती।