
समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए अभिषेक शाहा ने आज पुनः मानवता को परिभाषित किया औड़िहार में किसी अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन के कट जाने से हो गई एक तरफ़ लोग ऐसी घटनाएं देखकर घृणित मन से किनारे हो जाते हैं लेकिन अभिषेक ने मानवता दिखाते हुए उस लाश को इकट्ठा किया और एक सच्चे नागरिक का फर्ज निभाते हुए पुलिस को सूचना दी