
गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका, सिद्धेश्वर नगर में मिशन जामवंत से हनुमान तक के राष्ट्रीय संयोजक एवं जिला पत्रकार समिति के अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह के अध्यक्षता में साहित्य चेतना समाज के संस्थापक कवि अमरनाथ तिवारी अमर मुख्य अतिथि एवं एच. पाण्डेय, फणिंद्र राय विशिष्ट अतिथि द्वय के गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ कवि अनंत देव पाण्डेय के प्रमुख संरक्षण में, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत निर्भीक के प्रमुख संयोजन संचालन में फूलों की होली के उपरांत अवध चेतना मंच सोसाइटी, हैदराबाद के संस्थापक सदस्य एवं हैदराबाद के प्रख्यात गीतकार अजय कुमार पाण्डेय द्वारा रचित गीत संग्रह कुछ हम चलें, कुछ तुम चलो का जनार्पण एवं साहित्यिक अभिनन्दन किया गया।
अभिनन्दन से पूर्व प्रमुख संरक्षक अनंत देव पाण्डेय ने -होली इस तरह से लगाए रंग,अंग मन रंग जाए,रंग में बिना लगाये रंग, इंद्रजीत निर्भीक ने- महंगाई है तेज ना करिए दिल को छोटा, खर्च ना करिए नोट ना करिए मन को खोटा, गोपाल गौरव ने -इश्क जब हुस्न में उतर जाए, जिंदगी आपकी संवर जाए, दिलीप चौहान बागी ने- मां की ममता का ध्यान रखें हम,उनका हर दम सम्मान करें हम, कृष्णानंद दूबे गोपाल ने – हम सब करें,इक दूजे का सम्मान, आचार – विचार – संस्कार का रखें ध्यान, यशवंत यादव ने – गाजीपुर के कण-कण में दिखता पारस है, यहां के हर जन-जन को संघर्ष में क़ायम करने के लिए तत्पर करना आता महारत है, डा. विजय नारायण तिवारी ने- होली के हर रंग में घुल जाईए, प्रेम से सबको गले लगाईए, मुख्य अतिथि अमरनाथ तिवारी अमर ने – दिल की गहराइयों में उतरते जाईए, दोस्त दुश्मन को भी सद्व्यवहार से बनाईए, अध्यक्षीय संबोधन में सूर्य कुमार सिंह ने कहा कि केमिकलयुकत रंगों और पकवानों को दरकिनार करके अपने स्वास्थ्य के हितार्थ सादा, पौष्टिक आहार को हम सब ग्रहण करें। भेदभाव को छोड़कर इक दूजे प्रति प्रेम परस्पर का भाव रखें।
यही हमारे सभी पर्व सन्देश देते हैं।उसे आत्मसात करते रहने की जरूरत है। धन्यवाद प्रस्ताव प्रोफेसर रणविजय सिंह जी ने प्रस्तुत किया।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चन्द्र राय, कुंजबिहारी राय, रामप्रवेश राय, कृष्णा नंद उपाध्याय,अनुज दूबे सहित अनेकों लोगों ने इक दूजे को फूलों को उछालकर,अबीर गुलाल उछालकर बधाई दिया।