समाज में बहुत कम ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो अपने नाम के अनुरूप कार्य करें आज हम एक ऐसे ही शख्स की बात कर रहे है जो” बेसहारों के सहारा है” “लावारिश के वारिश है ” व “समाज के लिए समर्पित है” हम बात कर रहे हैं कुंवर वीरेंद्र सिंह जिनके नाम का अर्थ है ‘ श्रेष्ठ वीर ‘ इनके नाम में ही इनका व्यक्तित्व झलकता है आज के दौर का समाज जहा अपनो को ठुकरा देता है वहीं ये शख्स हर गैर को अपना बना लेता है यही इसकी खासियत है गाजीपुर जनपद के अंतर्गत कही भी कोइ लावारिश लाश का अंतिम संस्कार करना हों या वृद्धाश्रम में फल वितरण या जरूरतमंदों को ब्लड दिलवाना, मरीजों की सहायता करना इनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है
इनके कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि भी सम्मानित कर चुके है