आज समाजसेवियों के मध्य हुये मैत्री क्रिकेट मैच में 32 समाजसेवियों में 16-16 की 2 टीमों में जीवन रक्षक एवं टीम यूथ बनी थी। जिसमें 3 मैचों की श्रृंखला में जीवन रक्षक टीम ने 2-1 से विजेता रही।
समाजसेवी एवं गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव सिंह ‘बंटी’ जी ने अपने करकमलों से दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किया।
जीवन रक्षक टीम के विजय विक्रम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी से मैन ऑफ द सीरीज व दो मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे। कर्मा टीम से निशांत सिंह(#शेनेटाइजर_मैन) एक मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।
अम्पायर की भूमिका स्मृति राय व रंजन सिंह जी ने निभाई।
#टीम_जीवन_रक्षक – ( #विजेता )
कप्तान- शीर्ष दीप शर्मा (जीवन रक्षक फाउंडेशन), संजीव अरून कुमार (गरूण टाकिज), कृष्णानन्द उपाध्याय (लावारिस सेवा एवं शवदाह ट्रस्ट) निमेष पाण्डेय (पूर्वांचल छात्रसेना), शुभम द्विवेदी (राधे राधे परिवार), प्रद्युमन सिंह यादव (मानव सेवा टीम) संजीत जायसवाल बब्लू (संस्कार भारती), मोहित सिंह व विकास यादव (कोरोना योद्धा), सुरजीत कुमार, विजय विक्रम, विवेकानन्द पाण्डेय, संतोष पाठक, सत्येन्द्र गुप्ता, मो० परवेज, मनीष पाल आदि।
#टीम_कर्मा- ( #उपविजेता )
कप्तान- रजनीश मिश्रा, निशान्त सिंह
(#सेनेटाइजर_मैन), डाॅ० नारायण पाण्डेय, डाॅ० स्वतंत्र सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, अभिषेक यादव (ग्रीन सिटी फाउंडेशन), कुँवर विरेन्द्र सिंह (लावारिसों के वारिस), अभिषेक यादव ‘अप्पू’, रजत मिश्र, अतुल वर्मा (गाजीपुर UP-61), मदन मोहन ‘राजू’ (मानवाधिकार संगठन), आकाश यादव, विधुशेखर सिंह (कोरोना योद्धा) आदि।