
रेवतीपुर गाँव में मंगलवार को काशी दास बाबा की विधि विधान से पूजा हुई जाने माने पंथी सुरेंद्र यादव ने गांव की खुशहाली व भाईचारा के लिए पुजा संपन्न कराई । पंथी ने बिना माचिस की आग जलाई ,जलते अंगारे पर चलकर और खौलती खीर से स्नान करके परम्परा का निर्वहन किया भंडारा, भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा मुख्य आयोजक धर्मेन्द्र यादव पकालू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव , पंकज यादव, सत्यम उपाध्याय, मदन यादव समेत हजारों गणमान्य उपस्थित रहे