प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती इस बात को सिद्ध करके दिखाया है सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उगापुर औराई के कक्षा आठ की छात्रा अदिति दुबे ने इस छात्रा ने अपने विज्ञान के शिक्षक रजनीश यादव के नेतृव में ब्रह्मोस मिसाइल बनाया अदिति दुबे आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहती हैं शिक्षक रजनीश यादव ने बताया कि अदिती व अनामिका बिंद कक्षा की होनहार छात्राए है ।