
भदोही के इशी हॉस्पिटल ने एक बार गंभीर रोग़ से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन किया जिससे हॉस्पिटल और उसके स्टाफ के कार्यकुशलता की तारीफ हो रही है डॉक्टर गणेश यादव ने बताया कि यह दुर्लभ तरह का केस है, जिसमें एक मरीज़ को कोलेसिस्टोकोलोनिक और कोलेसिस्टोडुओडेनल फिस्टुला दोनों हो सकते हैं, जो क्रमशः पित्ताशय और बृहदान्त्र या ग्रहणी के बीच असामान्य संबंध हैं।
एक ही रोगी में कोलेसिस्टोडुओडेनल और कोलेसिस्टोकोलोनिक फिस्टुला का संबंध अत्यंत दुर्लभ है, अब तक पूरी पुरी दुनिया में इस तरह के लगभग लगभग 20 मामले दर्ज किए गए हैं।
ईशी हॉस्पिटल में डॉ सुशीला यादव और डॉक्टर गणेश यादव ने ऐसी दुर्लभ बीमारी का दूरबीन से ऑपरेशन किया जिसमे पित्त की थैली को निकाला गया और आँतो को भी दूरबीन से ही जोड़ा गया मरीज अब स्वस्थ हैं