
कल दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, संध्या 4:00बजे “करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान” के तत्वावधान में संस्था के वार्षिकोत्सव के साथ ही संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती आर्यावर्ती सरोज “आर्या” के जन्म दिवस का कार्यक्रम ओमेक्स हाइट स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर लखनऊ के ख्यातिलब्ध साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को विशेष और सफल बनाया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री दिनेश चन्द्र अवस्थी, वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र ‘भीष्म’, वरिष्ठ साहित्यकार प्रज्ञा साहित्य परिषद के अध्यक्ष एवं संस्थापक हरिश्चन्द्र ‘निशांत’, वरिष्ठ साहित्यकार दयानंद पाण्डेय जी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष निर्भय नारायण गुप्त, साहित्यकार सुशील चंद्र श्रीवास्तव,राजीव वर्मा ‘वत्सल’, पूरबी बयार के संस्थापक महेश चन्द्र गुप्त ‘महेश’, सुशील चंद्र श्रीवास्तव, कवयित्री डाॅ॰ शोभा त्रिपाठी, कवयित्री सरला शर्मा ‘अस्मा’, कवयित्री निशा सिंह ‘नवल’, हास्य कवि आशुतोष ‘आशु’, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती करुणा पाण्डेय, साहित्यकार एवं पत्रकार पायल लक्ष्मी सोनी,अलका अस्थाना, विश्व विधायक समाचारपत्र के संपादक मृत्युंजय प्रसाद गुप्त जी ने अपनी उपस्थिति व काव्य पाठ से आयोजन को अविस्मरणीय बनाया ।
वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर श्री दिनेश चन्द्र अवस्थी एवं डॉ करुणा पाण्डेय जी को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महेश चन्द्र गुप्त जी के सरस्वती वंदना से हुआ। हरिश्चंद्र निशांत जी अध्यक्ष एवं दयानंद पांडेय जी मुख्य अतिथि रहे। निर्भय नारायण गुप्त जी तथा महेन्द्र भीष्म जी विशिष्ट अतिथि रहे। सुशील चंद्र श्रीवास्तव जी वरेण्य अतिथि रहे। राजीव वत्सल ने सुन्दर संचालन से कार्यक्रम को विशेष बनाया।।