
शराब की दुकान के कारण हो रही अराजकता से व्यथित महिलाएं की समस्याओं को लेकर आज जिला/ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व राघवेंद्र चौबे के सयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राजलिंगम जी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया व शराब की दुकान को स्थानांतरित करने हेतु ज्ञापन सौंपा*
वाराणसी : शराब की दुकान के कारण हो रही अराजकता से व्यथित महिलाएं की समस्याओं को लेकर आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया।रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कृष्णा,टॉवर,भिखारीपुर वाराणसी की महिलाएं आवासीय सोसायटी के सामने अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों के कारण अराजकता के माहौल के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।पीड़ित महिलाओं द्वारा लगातार स्थानीय विधायक , सांसद,मुख्यमंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है पर सुनवाई नहीं है।तब सोसायटी की महिलाओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के कैंप कार्यालय लहुराबीर पहुंच अपनी समस्याओं को अवगत कराया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने तत्काल वाराणसी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे से इस प्रकरण पर महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ने हेतु सहयोग के लिए कहा तत्पश्चात आज सोसायटी की महिलाओं संग कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिला।श्री चौबे ने स्पष्ट किया की महिलाओं के हित उनके सुरक्षा की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।
*जिला व महानगर अध्यक्ष कमशः राजेश्वर सिंह पटेल व राघवेंद्र चौबे ने सयुक्त रूप से कहा की* :–शराब की दुकान के कारण हो रही अराजकता से व्यथित महिलाएं की समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के निर्देशानुसार आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित महिलाओं संग जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया गया।रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कृष्णा टॉवर,भिखारीपुर ,वाराणसी की महिलाएं आवासीय सोसायटी के सामने अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों के कारण अराजकता का भययुक्त माहौल है छेड़खानी ,छींटाकशी,मारपीट तक की घटनाओं का सामना महिलाओं को प्रतिदिन करना पड़ता है।सोसायटी में लगभग सैकड़ों महिलाएं ,बच्चियां रहती है सभी लोग इस अराजक माहौल से परेशान है इन सभी समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।पीड़ित महिलाओं द्वारा लगातार स्थानीय विधायक , सांसद,मुख्यमंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है पर सुनवाई नही हुई।डबल इंजन की सरकार है और प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र काशी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते हुए अपराध,अराजकता निंदनीय विषय है धरातल पर उतर कर महिलाओं के हित का कार्य सरकार को करना पड़ेगा।महिला अपराध में यूपी नंबर वन पर है।पूरब हो या पश्चिम,उत्तर हो या दक्षिण यूपी में सत्ता संरक्षित अपराधियों का बहन बेटियों और माताओं पर जारी है नृशंस अत्याचार।आखिर महिला सुरक्षा पर सरकार कब संवेदनशील होगी ? हम कांग्रेसजन सोसायटी की महिलाओं संग उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय से अवगत कराए है।अगर महिलाओं को न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी जनांदोलन के लिए बाध्य होगी क्योंकि महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी सर्वसमाज की है इसलिए महिलाओं के सुरक्षा ,उनके आत्मसम्मान ,उनके हित की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी
कार्यक्रम का सयोजन जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अनुराधा यादव ने किया*
प्रतिनिधिमंडल में :–जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू,अनुराधा यादव, अशोक सिंह,हसन मेहदी कब्बन,लोकेश सिंह,रोहित दुबे,रेनु चौधरी, सारिका श्रीवास्तव,अनीता पाण्डेय,निधि सिंह,सोसायटी की लगभग आधा दर्जन महिलाएं साथ थी!!