
पवन प्रजापति की रिपोर्ट
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत महाराजगंज के धर्मपुर पचरुखियां में ट्रेनिंग सेन्टर का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर परदेशी रविदास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसमें अठारह प्रकार के शिल्पकारों को हुनरमंद बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए यह सेन्टर खोला गया है। ट्रेनिंग लेने के लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले शिल्पकारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें बैंकों से आसानी से एक लाख से तीन लाख रूपये तक का लोन मिल जाएगा। इससे वे अपना रोजगार स्थापित कर अपने साथ – साथ अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा सकेंगे। इस प्रकार ये विभिन्न प्रकार के शिल्पकार हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे और देश की प्रगति में योगदान देंगे। उन्होंने जीविका दीदियों को इससे जुड़कर लाभ लेने को कहा।
यह योजना कुशल व अकुशल श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की एक लाभकारी योजना है। उन्होंने सभी लोगों से इससे जुड़कर लाभ उठाने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान अभिषेक प्रताप, अरुण प्रताप, आकाश गुप्ता, विशाल यादव, मनीष कुमार, आकाश साहनी, व ट्रेनिंग सेंटर संचालक दीपा सिंह, शेषमणि एवम् अन्य लोग मौजूद रहें।