
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा की संविधान को लिखने वाले बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी को अमित शाह द्वारा आपत्ति जनक तरीके से बोलने पर विरोध प्रदर्शन एवम अमित शाह के पुतला फूकने पर हमें दक्षिणी टोला थाने की तरफ से नोटिस दिया गया है। हम लोगो ने शान्ति से विरोध प्रदर्शन किया जो की इस गूँगी बहरी सरकार को सुनाने का तरीका है फिर भी ये सुनते नहीं है प्रशासन चाहें जितनी भी नोटिस भेज दे हम नहीं डरेंगे जनहित के लिए सदैव संघर्ष करेंगे श्री सिंह ने आगे कहा की बीते दिनों नगर पालिका स्वकर प्रणाली की जो गलत नीतियाँ है उसको आंदोलन के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया था जिससे नगर पालिका सहित स्थानीय मंत्री व सरकार के के प्रति लोगो मे जबरदस्त आक्रोश था जिसकी वजह से भाजपा नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाकर दो महीने बाद यह नोटिस दिलवाया है हम लोग संघर्ष की बदौलत राजनीती मे पहचान बनाये है इसी वजह से मऊ से दो सौ किलोमीटर दूर इसीसी इलाहाबाद मे भी छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीता सरकार चाहे जितनी भी मुकदमे लगा दे हम सदैव जहाँ पर गलत होगा जहाँ पर न्याय नहीं मिलेगा वहा जनहित के लिए लड़ेंगे आवाज़ उठाएगे क्योंकि आम आदमी पार्टी आंदोलन से ख़डी हुई है उसको लड़ने से कोई रोक नहीं सकता