स्वास्थ्य, शिक्षा का बजट नहीं बढ़ा, किसानों की कर्ज माफी नहीं।
प्रयागराज 1फरवरी।प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आज लोकसभा में पेश हुए बजट को निराशाजनक कहा इसमें किसान, छात्र,नवजवान,महिला के लिए कुछ भी नहीं यह सिर्फ कुर्सी बचाओ बजट हैं।सांसद ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य पर बजट में बढ़ोत्तरी नहीं किया जो दूर्भाग्यपूर्ण हैं,।किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई जिससे किसान परेशान हैं किसानों को और कर्ज लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं जिससे उधोगपतियों को लाभ हो,यह उधोगपति हितैषी बजट हैं।आयकर का झुनझुना थमा कर वाहवाही लूट रही सरकार लोगों के आय के लाले पड़े हैं।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह को इस बात की पीड़ा हैं कि महाकुंभ में इतनी बड़ी घटना हुई प्रयागवासियों को उम्मीद थी कि इस बजट में एम्स की धोषणा होगी लेकिन निराशा हाथ लगीं कितने महीने से प्रयागवासी जाम के झाम से जूझ रहे हैं मेट्रो रेल कि घोषणा होतीं तो लोगों को राहत मिलती पर ऐसा नहीं हुआ प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश को भी कुछ नहीं मिला इस बजट में।