मृतकों को 50 लाख व घायलों को 10 लाख का मुवावजा दें सरकार।
हाईकोर्ट जज से न्यायिक जांच हो।
प्रयागराज 29 जनवरी। प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने महाकुंभ भगदड़ हादसा पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर 50 लाख व घायल को समुचित इलाज के साथ 10लाख मुवावजा सरकार को देने के लिए कहा ।उन्होंने कहा कि महाकुंभ भगदड़ हादसा जहाँ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की नासमझी का नतीजा है वहीं पर लगातार मेला क्षेत्र में देश प्रदेश के वीवीआईपी का दौरा जिसमें पुरा प्रशासनिक अमला उनके आवभगत में ही लगा रहा और भीड़ कंट्रोल की सटीक रणनीति नहीं बना पाया जिसकी वजह से कितने बेगुनाह भगदड़ में मारे गए और हजारों घायल हुए ।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहाकि सांसद उज्जवल रमण सिंह लगातार महाकुंभ अव्यवस्था व भ्रष्टाचार पर आवाज उठाते रहे लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया वो 300करोड़ के साल स्लीपर की खरीद पर भी सवाल उठाया था जो जांच का विषय है कि 30पलाटूंन पुल निर्माण ही लोगों की भीड़ और सुविधा को देखकर बना था तो ऐसी क्या वजह या डर था कि सारे पुल बंद कर दिऐ गये जिससे अधिकतर भीड़ संगम पर ही इक्ठ्ठा हो गई यहीं पुल चालू होते तो भीड़ पूरे मेला क्षेत्र में फैली होती तो भगदड़ कि स्थिति ना बनती।
सांसद ने सेटिंग्स हाईकोर्ट जज से इस हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग किया ताकि भविष्य में ऐसी घटना से बचा जा सके और मृतकों व घायलों को मुवावजा के साथ उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए।