
दिनांक 26 जनवरी 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने तिरंगा ध्वज फहराया तथा संगीत के छात्राओं ने सुमधुर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स एवं प्रज्ञा रेंजर्स ने मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर डॉक्टर निरंजन कुमार यादव ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन किया तथा डॉक्टर संगीता मौर्य ने आजादी की 76 साल पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने उन्हें गणतंत्र की रक्षा करने एवं भारतीय गणतंत्र को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक सरोकारों से जुड़ने और सशक्त बनने का आवाहन किया। इसके पश्चात कीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण प्रसाद के संयोजन में स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा विज्ञान संकाय किस सदस्यों डॉ सर्वेश सिंह, डॉ आनंद चौधरी, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ मनीष सोनकर की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, डॉ अकबरे आजम, जिला आयुक्त (रोवर) डॉ शिव कुमार एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ शशिकला जायसवाल, रेंजर लीडर डॉ शिखा सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ सारिका सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ इकलाख खान डॉ पीयूष सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव समेत पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन समारोह डॉ विकास सिंह ने किया।