
लोकसभा सदन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी पर की गयी आपत्ति व अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और उनकी सार्वजनिक माफी मांगने की मांग को लेकर आज दलित बस्ती देवकली में चौपाल लगाकर जनता की अदालत में विरोध दर्ज कराया गया l
अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज जी के नेतृत्व में आज दलित बस्ती देवकली में चौपाल लगाया गया l जहां बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,साथ ही दर्जनों लोगों ने हाथ में बाबा साहब की फोटो लिए, अमित शाह इस्तीफा दो-इस्तीफा दो, अमित शाह माफी मांगो-माफी मांगो, बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया l
निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे और देश से माफी नहीं मांगेंगे तब तक कांग्रेस रुकने वाली नहीं है कल दिनांक 24 दिसंबर 2024 को दिन में 12:00 बजे सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा l
अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि देश की जनता बाबा साहब को भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और देश में तानाशाही चल रही है l
वरिष्ठ नेता आलोक यादव ने कहा कि डॉ० अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है।
दलित बस्ती देवकली में मुख्य रूप से वेदांत तिवारी, महेंद्र शुक्ला, आलोक यादव, रियाज सुलतान, मीरा देवी, राम मनोहर गौड़, निहाल सरोज, निशांत सरोज,नितिन सरोज,आलोक कुमार गौतम,आलोक गुप्ता, सचिन यादव,प्रिंस सरोज, यशु सरोज,नीतीश सरोज,राजकुमार सरोज, निखिल कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l