उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष मकसूद खान ने आज प्रतापगढ़ में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर को पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. बता दें कि यूपी विधानसभा 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम बिजली व्यवस्था के निजीकरण करने, लगातार गिरते स्वास्थ्य सेवाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने तथा संचालन निवर्तमान नगर अध्यक्ष इरफान अली ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मकसूद खान व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और निवर्तमान प्रदेश सचिव श्री राकेश मौर्या जी मौजूद रहे।
निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी व प्रदेश सचिव राकेश मौर्य ने संयुक्त रूप ने कहा कि सरकार हर सेक्टर में लगातार फेल साबित हो रही है. पब्लिक सेक्टर की चीजे जिसमें बिजली, हेल्थ हैं, जो सरकार के लाभ के कारण नहीं बन सकते, लेकिन पिछले कई वर्षों से सरकार की प्राथमिकता बदल गई है. वह जनता की सेवा की जगह पूंजीपतियों की कमाई पर ध्यान देते है. इसलिए सरकार लगातार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भंग कमेटियों का शीघ्र ही गठन किया जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा में योगी सरकार ने कहा था कि किसानों के बिजली बिल को माफ किया जाएगा, लेकिन सरकार ने किए गए अपने ही वादे को पूरा नहीं किया है. किसानों के गन्ना बिल के भुगतान भी एक बड़ा वजह है. सरकार अखबारों में किसानों के भुगतान को लेकर बड़े-बड़े वादा करती है, लेकिन वह पैसा सिर्फ गन्ना मिलों के मालिकों को ही दे रही है. पिछले 8 साल में भाजपा सरकार के राज में 14 से अधिक पेपर लीक हुआ है. सरकार से अगर युवा नौकरी मांगने जाते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठी मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को संविधान की रक्षा का व्रत लेना होगा, इसके लिए सभी साथी तैयार रहें।
इस अवसर पर डा0 वी0के0सिंह,प्रेम शंकर द्विवेदी, वेदांत तिवारी, इन्द्रानंद तिवारी, राम शिरोमणि वर्मा,माताफेर पाल,महेंद्र शुक्ल, सरोज कश्यप, नफीस खान, सुभम मिश्र,संतोष सिंह, प्रशांत सिंह प्रिंशु, सुनीता पटेल, डॉ.अजय सिंह, सुरेश कुमार सरोज, राजेन्द्र वर्मा, प्रवीण द्विवेदी, चरण सिंह यादव, मोनू मिश्रा, सुभाष तिवारी, बैजनाथ यादव, मो.असलम,रामकुमार पटेल,सोनी तिवारी, मीरा देवी, सुधीर तिवारी,भवानी शंकर दुबे,आशीष शुक्ला, अभिनव शुक्ला, रेशू पांडेय, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक सिंह, सुरेश मिश्रा, चंद्रनाथ शुक्ला,राजेंद्र यादव, मुन्ना यादव,अरविंद तिवारी, मो इस्तियाक, मो बेलाल,अब्दुल रहमान,रामधन यादव,नंदकुमार पटेल, रवि कुमार सिंह,बृजेश पांडेय,अश्वनी उपाध्याय, गिरधारी सिंह,प्रभा शंकर शुक्ल,अभिमन्यु यादव,मो दिलशाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l