सांसद उज्जवल ने लोकसभा में एम्स मुद्दा उठाया।
प्रयागराज 10 दिसंबर। प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने आज लोकसभा में एम्स का मुद्दा उठाया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा यह हलफनामा दाखिल करना दूर्भाग्यपूर्ण कि दो साल तक प्रयागराज में एम्स स्थापना का कोई विचार नहीं हैं।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 27 अगस्त 2017 को प्रयागराज में एम्स स्थापना की घोषणा की थीं जिसके लिए 200 एकड़ जमीन की तलाश जमुनापार के नैनी व शंकरगढ़ इलाके में तलाश की गई थी परंतु अभी हाल में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जो हलफनामा केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया उससें संगम नगरवासियों ने जो एम्स का सपना सजोया था उससें निराशा हुईं क्योंकि प्रयागराज में विगत दस वर्षों अत्यधिक जनसंख्या वृद्धि हुई जिसके सापेक्ष में चिकित्सा व्यवस्था नगण्य हैं यहाँ आधुनिक चिकित्सा की किल्लत हैं इसके बावजूद एम्स स्थापना के लिए जमीनी हकीकत का आकलन ठीक से नहीं किया गया प्रयागराज के आसपास के जिले के साथ मध्यप्रदेश के जिले भी प्रभावित हैं।उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारी के लिए लोगों को लखनऊ व दिल्ली का चक्कर लगाना पढ़ता हैं उससे धन व समय दोनों की बर्बादी होती हैं।