महाकुंभ कार्य पिछड़ा अधिकारियों ठेकेदारों की लापरवाही से जनता जाम में जूझ रही।
प्रयागराज 6 दिसम्बर। प्रयागराज के वरिष्ठतम राजनीतिक पूर्व सांसद पूर्व मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि महाकुंभ के स्नान महापर्व के सिर्फ एक माह बचने के बाद भी आजतक सड़कों की खोदाई चालू होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों कि राय ना लेकर बाहर से आये अधिकारी प्रयागराज की नब्ज और जरूरतों को क्या समझेंगे ओ सिर्फ अपनी और ठेकेदारों की सुविधा को ध्यान देकर कार्य निष्पादन करायेंगे इसी का नतीजा हुआ कि साल से ज्यादा समय पहले से सड़क चौड़ीकरण के नाम पर घरों दुकानों को गिरा छोड़ दिया गया था,गहरी सीवर लाइन जो सालभर से कछुए की चाल से कार्य हो रहा है आज भी सड़कों को बंद कर खोदाई हो रही हैं जिससें आम जनता को जाम के झाम से जुझना पड़ रहा है अधिकारियों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दो साल से महाकुंभ की तैयारी बैठक 10वीं बार लिया हर बार चेतावनी के साथ डेडलाइन जारी किया लेकिन नतीजा शून्य।
सांसद ने कहा कि अगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की राय लिया गया होता तो जो इतना भारीभरकम बजट महाकुंभ के नाम पर जारी हुआ उसकी बर्बादी ना होती कोई स्थाई निर्माण कार्य होता जिससे कुम्भ मेला समाप्ति के बाद प्रयागराज वासियों को उसका लाभ मिलता और पर्यटन को भी बढ़वा मिलता पर ऐसा कुछ नहीं हुआ अब समय कम का बहाना बनाकर कर कार्यों की लीपापोती चालू हो गई और भव्यता दिखाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग तथा मलिन बस्ती को ढ़कने की तैयारी तथा सस्ती चाईनीज झलर खम्भों पर व एलईडी लाइट पोल से चकाचौंध कर भव्य महाकुंभ आयोजन का प्रोपेगैंडा किया जायेगा।
सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि इलाहाबाद शहर हरियाली का प्रतीक था लेकिन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लाखों पेड़ काट दिऐ गयें और अब जो कुछ बचें हैं उनकों इधर एक हफ्ते से सड़क किनारे के छायेंदार पेड़ों को टहनियों की छटनी के नाम पर आधा आधा पेड़ काट दिया जा सड़क के किनारे छांव के लिए गर्मी में लोग तरसेंगे।