शीतकालीन सत्र में खाद की किल्लत का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जायेगा।
किसान सम्मान निधि एक छलावा-उज्जवल
प्रयागराज
प्रयागराज 9 नवम्बर।सांसद उज्जवल रमण सिंह जमुनापार क्षेत्र के लगातार दौरें में लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्या समाधान का प्रयास भी किया लेकिन समस्याएँ बहुत ज्यादा है पुलिस थाना ,तहसील, बिजली तो आम समस्या बनी है क्योंकि अधिकारी निरंकुश हैं जनता की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने डीएपी खाद की सप्लाई में 40% कटौती से किसानों के लिए डीएपी खाद की किल्लत एक और समस्या बढ़ा दिया है। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि डीएपी की सरकारी कीमत 1350₹ हैं वो भी सहकारी समितियों पर सप्लाई और डिमांड में आधे का अंदर जिससें समितियां भी परेशान हैं आये दिन किसानों से नोकझोंक होने की वजह से और वहीं खुले बाजार में 1700 प्रति बोरी वो भी खराब खाद जो फसल को नुकसान पहुंचाती हैं मिलती हैं।उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि देकर वाहवाही लूटने वाली भाजपा सरकार किसानों को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि 25 नवम्बर से चालू होने वाले लोकसभा के शीतकालीन सत्र में डीएपी खाद की किल्लत को दूर करने के लिए जो सप्लाई में 40% की कटौती का मुद्दा प्राथमिकता पर उठाया जायेगा।