
आज 04 नवंबर, 2024 से मऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही हैं। *जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व* में आम आदमी पार्टी मऊ जिला कार्यालय,हकीकतपुरा मऊ में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया,*जिसमे दर्जनों लोगो को माला पहनाकर एवम मिठाई खिलाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया।*
प्रादेशिक सदस्यता अभियान हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है।प्रत्येक जिला द्वारा 10 नेताओं की लिस्ट प्रदेश कार्यालय को दी गईं हैं *प्रत्येक नेताओं को सदस्यता अभियान के दौरान प्रति माह 10 ग्राम सभा कमेटी / वार्ड कमेटी बनाना होगा l (कमेटी 11 सदस्यों की होगी )*
*जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि* हम लोग बंदूक एवम डरा धमकाकर सत्ताधारी पार्टी के तरह नही बल्कि माला पहनाकर स्वैच्छिक इच्छा से सदस्यता ग्रहण करवाते है।जो भी साथी जातिवाद,धर्मवाद से हटकर राजनीत करना चाहता है,जिसको देश को आगे बढ़ाना है उसका आम आदमी पार्टी में स्वागत है।बीजेपी सरकार डबल इंजन पिछले लगभग 8 सालों से ज्यादा समय से सरकार में है, ये वादा करके आए थे, हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे, काला धन विदेशों से वापस लाएंगे,उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे, 100 दिनों में प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त करेंगे। 15 लाख खाता में आएगा,किसानों के फसल के दाम दुगना होगा, सबको पक्का मकान मिलेगा भ्रष्टाचार खत्म होगा सबका साथ सबका विकास होगा।लेकिन सरकार दलित आदिवासी पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने का प्लान कर रही है, लैटरल एंट्री के माध्यम से IAS की भर्ती की जा रही है, प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना है वर्तमान सरकार 27000 स्कूल यह बंद करने के का प्लान कर चुके हैं। जहां एक और आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाने का काम कर रही है, वही मोदी योगी सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है। आम आदमी पार्टी जहां शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम कर रही है वहीं आज जनपद मऊ में सरकारी अस्पताल में ही डॉक्टरों की कमी है एवम दुर्व्यस्था फैली हुई है।आम आदमी पार्टी जहां फ्री बिजली देती है वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार में बिजली के तार लटके हुवे एवम खंबे जर्जर अवस्था में है! उनसे भी बिजली का बिल वसूलने के लिए मीटर एवम बिजलैन्स विभाग से जनता परेशान है। जहां दिल्ली के सरकारी स्कूल AC कमरों से सुसज्जित है, वहीं जनपद में ऐसे कई स्कूल हैं जिनकी छतें जर्जर है,बच्चे बाहर पेड़ के नीचे शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं। हम सब मिलकर के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए गांव गांव जाएंगे गांव को लोगों को जागरूक करेंगे समितियां बनाएंगे सदस्यता अभियान चलाएंगे।
*ज़िला महासचिव एके सहाय ने कहा कि* आम आदमी पार्टी मऊ इस महीने कम से कम 5000 सक्रिय सदस्य बनाएंगे। 100 ग्राम समितियां बनाईं और यह सिलसिला हर महीने चलेगा और हर गांव में हम एक समिति बनाएंगे और सदस्यता अभियान चलाएंगे और आने वाले दिनों में यह जनता के माध्यम से हमें तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और आम आदमी की सरकार बनाएंगे आम जनता की सरकार बनाएंगे। आज के कार्यक्रम में मनोज कुमार, मो असलम,अभय यादव, मो इकबाल,अवधेश मौर्य,उपेंद्र कुमार,ऋषिकेश पांडे, पीएन चौहान,आलोक कुमार,महेंद्र कुमार,सुशील कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।