डॉ शशिकान्त सिंह
कृषि संवाददाता
सनबीम इंदिरा नगर वाराणसी स्कूल के कक्षा 2 और 3 के 132 छात्र- छात्रों ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का शैक्षिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को खेती और सब्जी उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल करना था। बच्चों ने संस्थान के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं तकनीकियो जैसे ग्राफ्टिंग तकनीक से तैयार ब्रिमाटो, ग्रीन हाउस, टमाटर, मिर्च, पत्तेदार एवं जलीय सब्जियाँ के बारे में जानकारी प्राप्त की | नई – नई सब्जियों एवं उत्पादन तकनीक देख एवं समझकर बच्चों ने बहुत ही प्रसन्ता व्यक्त की | संस्थान के वैज्ञानिक डॉ केशव गौतम ने बच्चों को खेती की आधुनिक तकनीकों, जैविक खेती और पौधों की देखभाल के महत्व के बारे में बताया। बच्चों ने खेतों में जाकर सब्जियों की पौधों को नजदीक से देखा और उनकी वृद्धि की प्रक्रिया को समझा । संसथान के निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने बताया कि इस तरह की शैक्षिक यात्राएं बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए बेहद आवश्यक एवं महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इससे उन्हें किताबों से हटकर व्यावहारिक जानकारी प्राप्त होती है। छात्र उत्साहित और जिज्ञासु नजर आए और उन्होंने वैज्ञानिकों से कई सवाल पूछे। यह दौरा बच्चों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित हुआ, जिससे उन्हें खेती और पर्यावरण के महत्व की जानकारी मिली ।