
समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए 2011 से संघर्षरत गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय “ऑपरेशन- विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने स्वर्गवासी पूर्वजों एवं वर्तमान समाज के पूर्वजों के सम्मान, स्वाभिमान व खुशहाली हेतु पितृपक्ष के पावन पर्व पर अपने मुख्य कार्यालय 88 बी इस्पात नगर पार्ट 2 कानपुर नगर उत्तर प्रदेश में 15 दिवसीय भंडारा 18 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक के लिए शुरू किया।
जिसके प्रथम दिन भंडारे में आम जनता के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पूर्वजो से हम सब की उत्पत्ति हुई है, उन पूर्वजों को न सिर्फ याद रखना बल्कि भारतीय परंपरा के अनुसार पितृपक्ष के पावन पर्व पर उनकी याद व सम्मान में भोज व अन्य प्रक्रियाओं को करना देश व समाज हित में है।
साथ ही उन्होंने कहा हमारी भारतीय संस्कृति यह सिखाती है, कि यदि हमारे पूर्वज खुशहाल रहेंगे तो हमारा समाज खुशहाल रहेगा इसी भावना के तहत समाज को संदेश देने के लिए ही यह 15 दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जिससे समाज में यह संदेश जाए कि पूर्वजों के सम्मान स्वाभिमान व खुशहाली के लिए हम सभी को अपने जिंदगी के अन्य कार्य करते हुए उनके सम्मान, स्वाभिमान व खुशहाली वाले कार्यों को भी करने में पीछे ना रहा जाए, जिससे उनका आशीर्वाद समाज को मिले और हमारा समाज विशेषकर हमारा युवा समाज बुजुर्गों के आशीर्वाद से तृप्त होकर खुशहाल एवं विकास के रास्ते पर अग्रसर हो।
ऑपरेशन विजय कार्यालय में शुरू हुए 15 दिवसीय भंडारे में ऑपरेशन क्षेत्रीय पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं आम जनता को विशेष वाहन द्वारा घोषणा करवाकर आमंत्रित किया गया, जिसके तहत भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में सर्व समाज के पुरुष महिला युवा एवं बच्चे ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचे।