
पूर्व सांसद (राज्यसभा) व कांग्रेस नेता स्व0 शिव प्रताप मिश्रा (बाबा) की पुण्यतिथि आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” पर समारोह पूर्वक मनाई गई, इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने अपने नेता को शृद्धाञ्जलि अर्पित की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह ने बाबा मिश्रा के व्यक्तित्व व किये गए कार्यों की चर्चा की और कहा कि उनके विचारों से हमसब को प्रेरणा लेनी चाहिए।
नगर अध्यक्ष इरफान अली ने बाबा मिश्रा के बारे में अनेक संस्मरण सुनाए और कहा कि बाबा मेरे वालिद साहब के मित्र थे, मेरे घर आया- जाया करते थे, वे तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी के बहुत ही नजदीक थे, और इंदिरा जी भी उनपर बहुत विश्वास किया करती थी। आज हम सभी उन्हें याद कर अपनी शृद्धाञ्जलि अर्पित कर रहे हैं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, मो0 इश्तियाक, श्याम शंकर तिवारी, शिवम मिश्रा, सुधीर तिवारी, मो0 बेलाल, रामू पांडेय, सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे