प्रयागराज 1 जुलाई।भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने सिर्फ उजाड़ने का कार्य किया सड़क चौडी़करण के नाम पर पेड़ ,घर ,रोजगार उन्होंने बनाया कुछ नहीं ।उक्त बातें समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के सुअवसर पर पार्वती चौराहा पार्क जार्जटाउन में पाकड़ का पेड़ लगाते हुए सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सोच विकासपरत पर पर्यावरण संतुलन के साथ सबको साथ लेकर सबकी भलाई का हैं। इसलिए अपने जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ताओं को वृक्षारोपण करने के लिए कहा।क्योंकि विगत दस साल में भाजपा की सरकार मे इतने पड़े कट गये जितने पचास साल में ना कटे होंगे जिससे साल दर साल गर्मी बढ़ती जा रही हैं और पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है।
पूर्व युवजन सभा जिलाध्यक्ष हार्षित पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम इससें अच्छा तोहफा और कुछ नहीं होगा जो हमें और हमारे भविष्य को संचित करेगा
साथ में धर्मेन्द्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव यु.स, शिवम जायसवाल,अमित यादव,नितिन पाण्डेय, पवन पटेल आदि रहे।