
दिनाँक 23/6/2024 को सदर विधानसभा मऊ के ग्राम>बिलाउवा,रतनपुरा में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनसभा हुआ जिसमे ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है और परिवार का नाम रोशन करते है!हम लोग घर घर शिक्षा पहुंचाने के लिए गांव, शहर और कस्बों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।कुछ माता पिता कि लापरवाही से बच्चे गलत रास्ते पर चले जाते है।आज कल कम उम्र के बच्चे इतनी तेज गाडियां चला रहे है जिसके कारण से वो अपना एवम अन्य लोगों का भी जीवन दांव पर लगा रहे है।हमें जानकारी मिला की इस बिलाउवा गांव में कुछ बच्चे बालमजदूरी कर रहे है जिसमे उनके अभिभावक एवम यहां के प्रधान भी जिम्मेदार है।गरीबी को मजबूरी का नाम देने वालों से कहना चाहता हूं कि उनकी परिस्थिति को बच्चो की शिक्षा ही बदल सकती हैं इसलिए बच्चो को मजदूरी नहीं करवाए!उनको अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने कि कोशिश करे!इसके लिए आप डबल मजदूरी करे या किसी से मदद ले!हम लोग भी यथा शक्ति मदद करते एवम करवाते रहेंगे।
ज़िला सचिव आलोक कुमार ने कहा कि हम लोग संगठन को मज़बूत बनायेगे और बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए हर बेहतरीन कदम उठाया जाएगा।
इसके बाद गांव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया गया।
आज के कार्यक्रम में चंदन कुमार,कल्पनाथ राजभर,राहुल गुप्ता,संजय राजभर, आसूतोष राय,पवन शर्मा,शुभम पांडे,हरिओम राजभर,दिनेश लाल राजभर,इंद्रजीत साहनी,योगेश राजभर,हरिकेश राजभर आदि साथी उपस्थित रहे।