
प्रतापगढ़। आज दिनांक-19/06/2024, दिन बुधवार को भारतीय राजनीति के दिग्गज राजनेता, कर्मयोगी,निडर आवाज, पूरे देश को अपने कदमों से नाप कर नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलकर, प्रेम सद्भाव का संदेश एवम डरो मत का मूल मंत्र देने वाले जननायक श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर “डॉ0 सोनेलाल पटेल चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध “राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय (जिला अस्पताल) में कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में डॉ.मनोज खत्री जी के साथ फल वितरण किया गया मरीजों को फल वितरित कर उनकी लम्बी उम्र की कामना के लिए प्रार्थना किए वहीं दूसरी तरफ अंबेडकर चौराहे पर शू मेकर (मोची भाइयों)को भीषण गर्मी से राहत के लिए बड़ा छाता वितरित किया गया l
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नफ़रत और हिंसा के तूफान में प्रेम और मानवता का दिया जलाकर अडिग खड़े रहने वाले हमारे नेता जननायक राहुल गांधी जी से हमें प्रेरणा मिलती है कि किसी भी परिस्थिति में अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करना चाहिए l राहुल गांधी जी युवाओ के लिए रोजगार, किसानों के लिए एमएसपी, महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते है वो सरकार से सीधे सवाल बिना डरे करते है l
हम सभी आज संकल्प लेते है कि बिना डरे, बिना झुके जनता की समस्याओं के लिए अन्तिम सांस तक संघर्ष करेंगे l
पी.सी.सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी जी धैर्य और संकल्प की प्रतिमूर्ति व करुणा एवम दया से सम्पन्न है, तमाम सत्ता,अंतहीन झूठ, संस्थाओं के दुरुपयोग के सहारे हमले की परवाह किए बिना सत्य पर टिके रहने का नाम ही राहुल गांधी है l
फल वितरण में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी,कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, विजय शंकर त्रिपाठी, सलीम उल्ला राइन,रामरतन तिवारी, विवेक त्रिपाठी, मो
इश्तियाक,बेलाल,दिलशाद, अभय किशोर त्रिपाठी, प्रवीण दिवेदी,फतेह बहादुर सिंह, अश्वनी उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह,भवानी शंकर दुबे,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नफीस खान, फिरोज खान, मनीष पांडेय, आशीष शुक्ला,सुरेश मिश्रा, के.के.शुक्ला, राधेश्याम दूबे,मो.वसीम, विश्वास सिंह, सुरेश कुमार, मो.इमरान,देवमणि पाण्डेय, रियाज सुल्तान, नौशाद,ज्ञान, आलम, मो.सईद, जावेद,साहिल आदि उपस्थित रहे l