प्रयागराज 16 जून।नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गंगा दशहरा के पावन पर्व पर उमड़ी भीड़ का पूर्वानुमान लगाने में नाकाम रहने के कारण दूरदराज से आये स्नानार्थियों के साथ जमुनापार व शहर के नागरिकों को 4-4 घंटे इस चिलचिलाती धूप में जाम में फसें रहना पड़ा।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ प्रशासन का फेलियर था उसने जाम समस्या से निपटने का कोई उपाय नहीं किया था या तो भीड़ का पूर्वानुमान लगाने में नाकाम रहे जिसकी वजह से कोई तैयारी नहीं किया जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ा इस भीषण गर्मी में बच्चे बूड़े बीमार सब परेशान और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर प्रयागवाल सभा के विमल पाण्डेय की ओर से लेटे हनुमानजी मंदिर के आगे एक भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें सांसद उज्जवल रमण सिंह को उपस्थित होना था लेकिन घंटों प्रयास के बाद कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पायें उसकी सिर्फ एक वजह थी गंगा जी कि ओर जाने वाले सभी मार्ग पर जाम ही जाम रहा ।दोनों पुल पर भी जबरदस्त जाम जनता परेशान रही