बीएचयु के हृदय रोग विभागाध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये | प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आमजन की हृदय गति सलामत रहे उसके लिए खुद भूख हड़ताल पर चिकित्सक महामना की बगिया में हो रहे भ्रष्टाचार, लूट -खसोट और मरीजो के हक पर डाके के खिलाफ आमरण अनशन अर्थात भूख हड़ताल पर बैठ गये ,चिकित्सक डा०ओमशंकर हृदय रोग विभागाध्यक्ष काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कहना है – या तो मरीजो के हक पर डाका और भ्रष्टाचार करने वाला अपनी कुर्सी उठेगा या मेरा शव धरना स्थान से