
आप वाराणसी में लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर लड़ रहे है?
आम जनता दुःखी है, परेशान है इस सरकार से और निश्चित तौर से आज महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार जो ये सरकार थोपी हुई हैं उससे हर व्यक्ति परेशान हैं काशी में लोग जो सोच रखे थे की यहाँ बहुत व्यापार मिलेगा,धंधे मिलेंगे,फैक्ट्रीयां लगेगी, कल कारखाने लगेंगे वो सब कुछ नहीं मिला लोगो को और लोग परेशान हो गए मैं समझता हु इस बार आम जनता और काशी की जो जनता हैं वो अपने हक़ अधिकार और जो काशी की मूल को जो मिटाने का काम मोदी जी और इनके सरकार ने किया बाबा विश्वनाथ के धाम में तोड़ फोड़ हुई,अक्षयवट वृक्ष काटा गया जो हमारे धर्म पर प्रहार हुआ वो सब चीजे जुड़ रही हैं और काशी के हमारे परिवार के लोग निश्चित तौर हमारा व इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं