
प्रयागराज 26 अप्रैल। यह लोकसभा चुनाव यह तय करेगा कि जनता नफरत की राजनीति करने वालों कें साथ हैं या मोहब्बत का पैगाम देने वाले के साथ उक्त बातें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने मेजा के बंधवा, बिरतिया,बरसैता,भसुन्दर, सिंहपुर, कोना,भटौती,मदरहा,गड़ेवरा,ममोली,मुड़पेला,बेरी,कोहड़ार आदि गावों का चुनावी दौरा करते हुए कही।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत का पैगाम और अखिलेश यादव के पीडीए से भाजपा घबरा गई हैं जिसकी झलक प्रधानमंत्री के भाषण में दिखने लगा है यह उनकी हताशा की निशानी है।
सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताऐ नहीं तो समाजिक समरसता छिन्नभिन्न हो देश तानाशाही में जकड़ जायेगा।
साथ में जयशंकर भारतीय, ई.जगदीश यादव,विजय राज यादव,रामदेव निडर, पंचूराम निषाद,देशराज सिंह, राजेश यादव,नीरज यादव, योगेंद्र सिंह,पप्पू यादव,हार्षित पाण्डेय,रेहान अहमद,राजूसिंह,सिरवाई आदिवासी आदि रहे।