
आज दिनांक -15 मार्च 2024 को जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन,प्रतापगढ़ में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया l
ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस नेता मो.हुज़ैफ खान को युवा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है जिसके स्वागत हेतु आज जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मो हुजैफ खान जी को माला पहनाकर, लड्डू खिलाकर बधाई एवम शुभकामनाएं दिए l
उसके उपरान्त एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवम संचालन यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने किया l
जिलाध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी ने कहा कि युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मो.हुजैफ ख़ान जी को यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश(पूर्वी) का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है l उनके चयन से जनपद के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है l
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि मो हुजैफ खान जी के चयन से जनपद प्रतापगढ़ के युवा कांग्रेस को मजबूती मिलेगी l उन्होंने मो.हुजैफ ख़ान जी को बधाई एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी l
नवनियुक्त प्रदेश सचिव मो.हुजैफ़ खान ने शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ अपने नेता मा.श्री प्रमोद तिवारी जी एवम सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरूंगा और जिस भी जिले की जिम्मेवारी मिलेगी उस जनपद में यूथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए तन मन धन से मेहनत करूगा l
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष इरफान अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वी.के. सिंह, पी.सी.सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला,पीसीसी सदस्य रोहित कुमार शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, कार्यालय प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सद्दाम अहमद,राम रतन तिवारी, अशुतोष तिवारी, मो.असलम खान, संजय इश्तियाक, मो.जावेद,बेलाल अहमद, उत्सव भूषण पाल, वकील अहमद, मो.ताबिश अहमद, विश्वास सिंह, अवध राज यादव उपस्तिथ रहे l