
भदोही में क्रिकेट मैच का आज पहला उदघाटनकर्ता भदोही विधायक जाहिद बेग पुत्र श्री जईम बेग द्वारा किया गया और उद्घाटन मैच दरोपुर बनाम जाहिदपुर घरवनपुर द्वारा खेला गया और उदघाटन मैच दरोपुर विजय हुई। इस मौके पर शैलेश यादव,सुनील यादव लायंस, संजय यादव, रविन्द्र यादव विशाल यादव चंद्रेश यादव अनुज यादव शुभम यादव (कल्लू) और हमारे आस पास गांव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।