
भाजपा द्वारा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में झूठ और जुमलेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री जी व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा गैस सिलेंडर 450 /500 देने का वादा किया जा रहा हैं। उसी वादे को उत्तर प्रदेश में लागूं किया जाए और उत्तर की जनता को भी सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जाए की मांग को लेकर आज जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपा गया।
जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने सँयुक्त रूप से कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं,उन राज्यों घरेलू गैस सिलेंडर के अभी तक बढ़े हुए हैं।गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों की वजह से आम लोगों को खासकर महिलाओं को घर चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है।
जबकि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन प्रदेश की जनता को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड रहा है। मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों के प्रचार में बीजेपी सरकार बनने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सस्ते दामों में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों को महंगा गैस सिलेंडर खरीदने को मजबूर होना भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री का दोहरा चरित्र उजागर करता है। वाराणसी के कांग्रेस जन व नागरिक जन यह मांग करते है, जिस प्रकार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी राज्यों में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं।
उक्त अवसर पर राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,फ़साहत हुसेन बाबू, गुलशन अंसारी,राजीव राम,अरविन्द पाण्डेय,लोकेश सिंह,गिरीश पाण्डेय,विनोद सिंह,मनीष चौबे, अनुराधा यादव,पंकज चौबे, हसन मेहदी कब्बन,डॉ मुनीर सिद्दीकी,अब्दुल हमीद डोडे,,हाजी इस्लाम,मनीष सिंह, सन्तोष मौर्या, सतनाम सिंह,आशिष सिंह,प्रमोद वर्मा,ओम प्रकाश सिंह,अरुण उपाध्याय, मोहसिन शास्त्री,कल्पनाथ शर्मा,रोहित दुबे,पीयूष श्रीवास्तव,गुरुप्रसाद यादव,किशन यादव,रामजी गुप्ता,अनिल पटेल,शमीम हैदर,पप्पू,शुभम राय, चक्रवर्ती पटेल,बृजेश जैशल, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।