
अपने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की वजह से ईशी हॉस्पिटल न सिर्फ भदोही अपितु पूर्वांचल में एक महत्वपूर्ण मिशाल कायम कर रहा है इसी क्रम रामरायपुर में स्थित इशी हॉस्पिटल ने एक नया कीर्तिमान रचा है , हॉस्पिटल के सर्जन डॉ सौरभ सिंह और उनकी टीम ने एक मरीज को जटिल सर्जरी करके पेशमेकर लगाया। डॉ सौरभ के मुताबिक मरीज का दिल ब्लॉक होने के कारण दिमाग में खून का बहाव बाधित था जिसके कारण मरीज को बेहोशी व चक्कर की शिकायत थी आगे बताया कि मरीज का 2018 में बाईपास सर्जरी हुई थी अचानक दिल की धड़कन रूक जाने के कारण पेशमेकर लगाकर जान बचाई गई। सर्जरी प्रक्रिया में डॉ सुशीला यादव , डॉ तेजस्वी गुप्ता और डॉ पुष्पेन्द्र ने सहयोग प्रदान किया किया