
विजडम स्कूल में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023(शुक्रवार) को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों द्वारा डांडिया और रामायण का छोटा सा नाटक प्रस्तुत किया गया है जिसमें रित्विक सिंह ने श्री राम का , आर्यन यादव ने लक्ष्मण का अनिष्का यादव ने माता सीता का , आहान राय, भावेश चौहान , तथा आद्विक श्री ने हनुमान, सुग्रीव का तथा रुद्राक्ष तिवारी द्वारा रावण का रोल किया गया । प्ले कक्षा की आंशी यादव ने माता दुर्गा का रोल किया और अतिरिक्त बच्चों द्वारा गरबा नृत्य किया गया जिसमें स्कूल की प्रबंधक श्रीमती पूजा राय और प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा राय, स्कूल प्रभारी लक्ष्मी यादव और अध्यापिकाएं श्रीमती माला सिंह, रुक्मिणी राय , रागिनी पाण्डेय ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में बच्चों की सहायता की।