
समाज मे मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को लेकर अब लोगो में जागरूकता आई है ऐसी ही पहल भदोही के नई बाज़ार स्थित विधानचंद यादव की माता स्वर्गीय चम्पा देवी के श्रद्धांजली सभा में देखने को मिला जहां मृत्यु भोज का बहिष्कार करके समाज में सन्देश देने का कार्य किया अच्छी बात यह है कि समाज के लोगो ने उनके इस निर्णय की सराहना की है। समाज के प्रबुद्धजनों ने इस निर्णय को मानवीय, व्यवहारिक और दूरदर्शितापूर्ण बताया है।मृत्युभोज को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में धारणा बदल रही है। जिसका असर दिखाई अब भदोही में भी देखने को मिल रहा है। अब लोग अपने परिजन के निधन पर मृत्यु भोज न करके म सामाज में एक सकारात्मक सन्देश फैला रहे हैं लोगो के ऐसे कदम समाज के लोगों के लिए सराहनीय साबित हो रहा है