
अमेठी मुंसीगंज के संजय गाँधी अस्पताल बन्द किए जाने के विरुद्ध पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत कई संगठनों ने धरना दिया पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल अमेठी के फ़ायदे के लिए चलता है इसी वजह से चालू वित्तीय वर्ष 2023 में 4583 मरीजों का मुफ्त इलाज कर चुका है, हर वर्ष डेढ़ करोड़ से ज्यादा घाटा उठाता है, इसी कारण संजय गांधी हॉस्पिटल को बंद किए जाने से अमेठी आंदोलित है,अमेठी की जिस जनता को गुमराह करके स्मृति ईरानी सांसद हुई थी वहाँ के सरकारी हॉस्पिटल में सुविधाएं, डॉक्टर, जाँच मशीन, दवाई नहीं है, धरना में अमेठी सपा के जिलाध्यक्ष श्री राम उदित यादव, जय किसान आंदोलन के अगुआ संजय जी,आम आदमी, बसपा, बार एसोसिएशन सहित कई दलों के समर्थन किया