
1- आई फ्लू क्या है ?
* मेडिकल भाषा में कंजक्टिवाइटिस यानी आंख का आना भी कहते हैं
* यह आंख की सामान्य बीमारी है लेकिन सावधान न रहने पर घातक हो सकती है
2- क्या है इसके लक्षण ?
* आँखों का लाल या गुलाबी होना
*आँखों में गड़न चुभन होना
*आँखों में पानी या कीचड़ आना
*आँखों में सुजन आ आना
*आँखो में तेज दर्द होना
3-क्या ना करें …….
*अपनी आँखों को हाथ से बार बार न छुए
*तौलिया तकिया रुमाल गमछा इत्यादि दुसरे से साझा न करे
*अपनी इस्तेमाल की हुईं दवा दुसरो से साझा न करे
* अनावश्यक घर से बाहर ना निकले
4 क्या करें…….
*हाथ साबुन से बार बार धोए
*ठंडे पानी या बर्फ से आँखों की सेकाई करें
*काला चश्मा पहन कर रहे
*घर पर कुछ दिन आराम करे
*डाक्टर के सलाह पर ही दवा ले