
आज दिनांक 27/07/2023 को कर्नाटक प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु में तीन दिवसीय युवा महाधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद” कार्यक्रम के दूसरे दिन दौरान यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सफलतम कार्यकाल के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा मंच पर माला पहनाकर, मुमेंटो देकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया l देश के कोने-कोने से आए यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया l
जूम ऐप के माध्यम से युवा महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जी ने कहा कि आपलोग अपने अपने राज्यों एवम अपने अपने जनपदों में जा कर मोहब्बत की दुकान खोलिए और नफरत की दुकान को बंद करिए l उन्होंने नफरत के बाजार को बढ़ावा देने वाली शक्तियों एवम फिरका परस्त ताकतों से लड़ने का आवाहन किया और भाजपा को 2024 में सत्ता से उखाड़ फेंकने के संकल्प दोहराया l
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने “बेहतर भारत की बुनियाद” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा जो सम्मान दिया गया उसके लिए मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं l
पार्टी के इस सम्मान से गदगद हूं दोगुनी जोश एवं ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा l
महाधिवेशन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन जी, यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा बरार, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार जी, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश सरकार जीतू पटवारी जी, बिहार प्रदेश के औरंगाबाद सदर से विधायक पूर्व राष्ट्रीय महासचिव आनंद शंकर सिंह जी, मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जी, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर जी, मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सर जी, मशहूर कवि संपत सरल जी सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया
l