
समजसेवा के क्षेत्र में न सिर्फ़ आजमगढ़ बल्कि पूरे पुर्वांचल में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले विनीत सिंह रिशु को देवदूत वानर सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है विनीत सिंह रिशु सदैव असहायों ,गरीबों और जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से मदद करते रहते हैं अगर किसी गरीब मरीज का पैसे के अभाव में इलाज हो पाता है तो ऐसे लोगो का सोशल मीडिया के जरिए अपील करके पैसे की भी व्यवस्था करवाते हैं इसके आलावा किसी को ब्लड प्लाज्मा की जरूरत होती है तो उसकी भी भरपूर मदद करते हैं रिशु के मनोनायन पर आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने भी बधाई व शुभकामना दिया